Wednesday, October 14, 2009

पशु प्रजनन प्रक्षेत्र अंजोरा के उपसंचालक निलंबित

रायपुर, 13 अक्टूबर 2009 राज्य शासन द्वारा दुर्ग जिले के पशु प्रजनन क्षेत्र अंजोरा में पदस्थ उप संचालक डॉ. आर.जी. शर्मा को शासकीय कार्यों में गंभीर अनियमितताओं के आरोपों के फलस्वरूप निलंबित कर दिया गया है। डॉ. शर्मा का निलंबन आदेश कृषि विभाग द्वारा मंत्रालय से जारी कर दिया गया है।

कृषि सचिव श्री बी.एल. अग्रवाल ने इस संबंध में आज यहां बताया कि डॉ. शर्मा की दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा) जिले में पदस्थापना दौरान विभागीय कार्यों में की गई अनियमितताओं की जांच में प्रथम दृष्टया आरोप प्रमाणित पाए गए हैं। डॉ. शर्मा के विरूध्द आयुक्त पशु चिकित्सा सेवाएं और जिला कलेक्टर दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा) द्वारा 24 लाख पांच हजार 651 रूपए की वसूली करने और उनके विरूध्द दीर्घशास्ति आरोपित करने की अनुशंसा भी की गई है। इसके अतिरिक्त बीजापुर जिले में डॉ. आर.जी.शर्मा को बैल जोड़ी वितरण कार्य में की गई गंभीर आर्थिक अनियमितताओं की जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने के कारण संभाग आयुक्त बस्तर संभाग द्वारा भी निलंबित कर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का प्रस्ताव राज्य शासन को दिया गया है। निलंबन अवधि में डॉ. शर्मा का मुख्यालय संचालनालय पशु चिकित्सा सेवाएं, रायपुर निर्धारित किया गया है।

Friday, May 1, 2009

Chief Minister Says Happy Birthday Ex CM Ajit Jogi

Raipur, April 29, 2009 - Chief Minister Dr Raman Singh has given here at Raipur today greetings and best wishes to former state Chief Minister Mr. Ajit Jogi on his birthday. Dr Singh contacted Mr Jogi on telephone in the morning from his residence and expressed Greetings on his birthday wishing to be centenarian. The Chief Minister Shri Jogi expressed his gratitude for the courtsey. The two senior leaders asked on a telephone about each other’s well being.

Hindi Raipur Event मुख्यमंत्री ने श्री अजीत जोगी को दी जन्म दिन की बधाई
रायपुर, 29 अप्रैल 2009 - मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी को उनके जन्म दिन पर बधाई और शुभकामनाएं दी। डॉ. सिंह ने सवेरे अपने निवास से श्री जोगी से टेलीफोन पर सम्पर्क किया और जन्म दिन पर उनके शतायु होने की कामना करते हुए अपनी शुभेच्छा प्रकट की। मुख्यमंत्री की इस सौजन्यता पर श्री जोगी ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया। दोनों वरिष्ठ नेताओं ने टेलीफोन पर एक-दूसरे का कुशल-क्षेम पूछा।

Monday, January 5, 2009

आठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति

रायपुर, 03 जनवरी 2008 - राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के माध्यम से चयनित बैकलॉग के रिक्त आठ पदों पर आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों की दो वर्ष की परिवीक्षा पर नियुक्ति कर पदस्थापना आदेश जारी किए गए हैं। इन अधिकारियों को आदेश जारी होने के दिनांक से पन्द्रह दिनों के भीतर कार्यभार ग्रहण करने के लिए कहा गया है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार डॉ. स्नेहलता सोनकर को शासकीय आयुर्वेद औषधालय राहोद जिला बिलासपुर, डॉ. ज्योति गजभिये को शासकीय आयुर्वेद औषधालय मेढ़ा जिला राजनांदगांव, डॉ. सपना परते जिला आयुर्वेद अस्पताल अम्बिकापुर, डॉ. मीरा भगत को शासकीय आयुर्वेद औषधालय बर्रा जिला रायगढ़, डॉ. एलबीना ग्रेस टोप्पो को शासकीय आयुर्वेद औषधालय मनसुख जिला कोरिया, डॉ. राजेश कुमार झारिया को शासकीय आयुर्वेद औषधालय नेवारीकला जिला दुर्ग, डॉ. गीता जाटव को शासकीय आयुर्वेद औषधालय डिमरापाल जिला बस्तर और डॉ. गणेश प्रभुआ को शासकीय आयुर्वेद औषधालय सूरजपुरा जिला कबीरधाम पदस्थ किया गया है।

राज्य एड्स नियंत्रण समिति की वर्ष 2009-10 की कार्ययोजना बनाने बैठक सम्पन्न

रायपुर, 03 जनवरी 2008 - छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा एड्स नियंत्रण के लिए वर्ष 2009-10 की कार्ययोजना बनाने के लिए आज यहां कालीबाड़ी स्थित राज्य स्वास्थ्य प्रशिक्षण केन्द्र में बैठक आयोजित की गई। टेक्निकल सर्पोट यूनिट की टीम लीडर सुश्री अपूर्वा चतुर्वेदी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में एच.आई.व्ही. संक्रमण की दृष्टि से सर्वाधिक जोखिम वाले क्षेत्रों के लिए विशेष कार्ययोजना बनाने पर जोर दिया गया।

एड्स नियंत्रण समिति के अधिकारियों ने बताया कि आगामी वर्ष की कार्ययोजना में जोखिम वाले क्षेत्रों में एड्स की रोकथाम के लिए जनजागरूकता अभियान चलाने, नि:शुल्क कंडोम वितरण को शामिल किया गया है। कार्ययोजना में रेड रिबिन क्लब को और सशक्त बनाने पर जोर दिया गया है। वर्तमान में प्रदेश में 28 रेड रिबिन क्लब गठित किए गए है। आगामी वर्ष में एक सौ और रेड रिबिन क्लब गठित किए जाएंगे। एड्स के नियंत्रण और रोकथाम के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, पंचायत प्रतिनिधियों, स्वास्थ्य कार्यकर्ता और मितानिनों को भी प्रशिक्षण देने की कार्ययोजना तैयार की गई है। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्ययोजना इसी माह स्वास्थ्य विभाग को भेजा जाएगा और इस कार्ययोजना को अंतिम रूप देकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस 24 फरवरी तक राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण सोसायटी नई दिल्ली को भेजा जाएगा।