Friday, December 26, 2008

अब तक 14.74 लाख मीटरिक टन से अधिक धान की खरीदी

रायपुर, 26 दिसम्बर 2008 - राज्य में प्राथमिक सहकारी समितियों के एक हजार 577 उपार्जन केन्द्रों में चालू खरीफ विपणन वर्ष में किसानों से अब तक समर्थन मूल्य पर 14 लाख 74 हजार 593 मीटरिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। राज्य शासन द्वारा धान खरीदी का यह विशेष अभियान अक्टूबर महीने की 20 तारीख से शुरू की गई है।

छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि प्राथमिक सहकारी समितियों के माध्यम से अब तक रायपुर जिले में सर्वाधिक तीन लाख 91 हजार 37 मीटरिक टन धान की खरीदी की गई है। इसी प्रकार कवर्धा में 21 हजार 424 मीटरिक टन, कांकेर में 34 हजार 498, कोरबा में 6 हजार 177, कोरिया में 6 हजार 521, जशपुर में 6 हजार 844, जांजगीर-चांपा में 94 हजार 883, दंतेवाड़ा में एक हजार 710, दुर्ग में 2 लाख 13 हजार 80, धमतरी में एक लाख 55 हजार 323, बस्तर (जगदलपुर) में 12 हजार 523, बिलासपुर में 85 हजार 77, महासमुंद में एक लाख 94 हजार 51, राजनांदगांव में 60 हजार 861, रायगढ़ में एक लाख 44 हजार 134 तथा सरगुजा जिले के 46 हजार 441 मीटरिक टन धान की खरीदी अब तक की गई है।

No comments: