Friday, December 19, 2008

स्पॉट सोर्स योजनाओं को हरी झंडी

रायपुर, 18 दिसम्बर 2008 छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा महासमुंद जिले के 06 गांवों स्थापित होने वाली स्पॉट सोर्स योजनाओं को हरी झंडी दे दी गई है। राज्य शासन ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के माध्यम से इन योजनाओं की स्थापना के लिए 64 लाख 98 हजार रूपए भी मंजूर किये है। विभाग द्वारा जिले के बसना विकासखंड में 53 लाख 28 हजार रूपए से पांच तथा सरायपाली विकासखंड में 11 लाख 70 हजार रूपए से एक स्पॉट सोर्स योजना स्थापित की जाएगी। राज्य शासन इन सभी योजनाओं के तहत कार्य प्रारंभ करने से पहले नलकूपों की जल क्षमता तथा जलस्त्रोतों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी विभागीय अधिकारियों को दिए गए है।


लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की व्यवस्था तथा स्थानीय जनता को निस्तारी सुविधा के लिए भी पानी उपलब्ध कराने के लिए राज्य शासन द्वारा चिन्हित गांवों में स्पॉट सोर्स योजनाओं के तहत विभिन्न निर्माण कार्य कराये जा रहे है। महासमुंद जिले के बसना विकासखंड के ग्राम रोहिना में दस लाख 30 हजार रूपए से, ग्राम कोटेनदरहा में दस लाख 20 हजार रूपए से, ग्राम छुईपाली (सेमलिया) में 11 लाख 30 हजार रूपए से, ग्राम सिघनपुर में 12 लाख 06 हजार रूपए से और ग्राम संतपाली में नौ लाख 42 हजार रूपए से स्पॉट सोर्स योजना के तहत गांव में ही नलकूप स्थापित कर ग्रामीणों को विभिन्न स्थानों पर नल की टोटियों युक्त टंकियों के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जाएगा। सरायपाली विकासखंड जिले के ग्राम भोथलडीह में 11 लाख 70 हजार रूपए की लागत से योजना के तहत विभिन्न कार्य कराये जाएंगे। सभी स्पॉट सोर्स योजनाओं के निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने पर ग्रामीणों को पीने के साफ पानी के साथ-साथ दैनिक उपयोग के लिए भी भरपूर मात्रा में पानी उपलब्ध हो सकेगा।

No comments: