Wednesday, December 24, 2008

राजभवन में कैरोल सांग का गायन

रायपुर, 22 दिसम्बर 2008 प्रभु ईसा मसीह के जन्मदिवस क्रिसमस के अवसर पर गत दिनों राजभवन में कैपिटल पास्टर्स फेलोशिप द्वारा तथा सेंट जोसफ महागिरजाघर बैरन बाजार द्वारा कैरोल सांग का गायन किया गया।

इस अवसर पर राज्यपाल श्री ई.एस.एल. नरसिम्हन ने प्रदेश के सभी नागरिकों को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु मसीह ने शांति, समानता और मानवता के जो संदेश दिए उसका व्यापक प्रचार-प्रसार किए जाने की जरूरत है। इस अवसर पर श्री टी. डेनियल ने कैरोल सांग के गायन के पूर्व संदेश पढ़ा और कहा कि ईश्वर पुत्र प्रभु यीशु मसीह मुक्तिदाता, उध्दारक और शांतिदूत है। इस अवसर पर कैपिटल पास्टर्स फेलोशिप संस्था के अध्यक्ष श्री मार्क रोड्रिक्स, उपाध्यक्ष श्री हनी गार्डनर, कोषाध्यक्ष श्री सी.एस. मालवीय उपस्थित थे।

इसी तरह सेंट जोसफ महागिरजा घर के फादर फ्रांसिस टी ने प्रभु यीशु मसीह के आगमन और उनके उद्देश्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर फादर प्रमोद बड़ा तथा फादर देवानंद बाग, ईसाई समुदाय के सदस्यगण सहित राज्यपाल के प्रमुख सचिव श्री पी.सी. दलेई एवं अतिरिक्त सचिव श्री बृजेशचंद्र मिश्र उपस्थित थे।

No comments: