Wednesday, December 24, 2008

ढोढ़ाकेसरा में टोनही प्रताड़ना मुख्यमंत्री ने दिए जांच के निर्देश

रायपुर, 21 दिसम्बर 2008 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सरगुजा जिले के विकासखण्ड लखनपुर स्थित ग्राम ढोढ़ाकेसरा में भूत-प्रेत भगाने और टोनही के नाम पर लगभग 50 महिलाओं को सार्वजनिक रूप से अपमानित और प्रताड़ित किए जाने की शिकायत को गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री ने आज इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस महानिदेशक श्री विश्वरंजन को सम्पूर्ण घटना की विस्तृत जांच करवाने के निर्देश दिए हैं। डॉ. रमन सिंह ने इस घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण, शर्मनाक अमानवीय और पीड़ादायक बताते हुए कहा है कि जांच में दोषी पाये जाने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई कर उन्हें कानून के अनुसार सजा दिलायी जाएगी। डॉ. सिंह ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने महिलाओं को टोनही के नाम पर प्रताड़ित किए जाने की घटनाओं को गंभीरता से लेकर टोनही प्रताड़ना निवारण कानून वर्ष 2005 से लागू कर दिया है। इसके अंतर्गत दोषी पाये जाने वाले व्यक्तियों को अधिकतम पांच वर्ष की सजा हो सकती है। इसमें जुर्माने का भी प्रावधान किया गया है। डॉ. रमन सिंह ने महिला एवं बाल विकास विभाग को इस अधिनियम का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि 21वीं सदी के इस वैज्ञानिक युग में हम सब को अंधविश्वासों से दूर रहना चाहिए। डॉ. सिंह ने समाजसेवी संस्थाओं का भी आह्वान किया है कि वे इसके लिए समाज में और भी अधिक वैज्ञानिक दृष्टिकोण जागृत करने का प्रयास करें।

No comments: