Sunday, November 2, 2008

विधानसभा निर्वाचन-2008

बिलासपुर विधानसभा निर्वाचन-2008 के तहत् बिलासपुर जिले के नौ विधानसभा क्षेत्रों में आम निर्वाचन हेतु जिले के 16 लाख आठ हजार 544 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
माह सितम्बर 2008 की स्थिति में जिले में आठ लाख 21 हजार 209 पुरूष और सात लाख 87 हजार 335 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिले में प्रति हजार पुरूष मतदाताओं में 959 महिला मतदाता हैं।
 
माह सितम्बर 2008 की स्थिति में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-24 मरवाही में 79 हजार 282 पुरूष और 80 हजार 396 महिला इस तरह कुल एक लाख 59 हजार 678 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस क्षेत्र में प्रति हजार पुरूष मतदाताओं में एक हजार 14 महिला मतदाता हैं। इसी तरह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-25 कोटा में 85 हजार 993 पुरूष और 83 हजार 837 महिला कुल एक लाख 69 हजार 830 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस क्षेत्र में मतदाताओं का लिंगानुपात 975 है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-26 लोरमी में 80 हजार 955 पुरूष और 77 हजार 963 महिला कुल एक लाख 58 हजार 918 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। क्षेत्र में मतदाताओं का लिंगानुपात 963 है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-27 मुंगेली में 92 हजार 656 पुरूष और 87 हजार 573 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस क्षेत्र में मतदाताओं का लिंगानुपात 945 है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-28 तखतपुर में 86 हजार 862 पुरूष और 82 हजार 540 महिला मतदाता कुल एक लाख 69 हजार 402 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस क्षेत्र में मतदाताओं का लिंगानुपात 950 है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-29 बिल्हा में एक लाख सात हजार 533 पुरूष और एक लाख दो हजार 557 महिला मतदाता कुल दो लाख 10 हजार 90 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस क्षेत्र में लिंगानुपात 954 है।

 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-30 बिलासपुर में 99 हजार 101 पुरूष और 92 हजार 703 महिला कुल एक लाख 91 हजार 804 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस क्षेत्र में मतदाताओं का लिंगानुपात 935 है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-31 बेलतरा में 79 हजार 40 पुरूष और 74 हजार 178 महिला कुल एक लाख 53 हजार 218 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस क्षेत्र में लिंगानुपात 938 है। इसी तरह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-32 मस्तूरी में एक लाख नौ हजार 787 पुरूष और एक लाख पांच हजार 588 महिला कुल दो लाख 15 हजार 375 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस क्षेत्र में प्रति हजार पुरूष मतदाताओं में 962 महिला मतदाता हैं।

No comments: