Wednesday, November 5, 2008

सरकारी उच्च विद्यालयों में वर्ष 2012 ब्रॉडबैंड कनेक्शन

ग्रामीण ब्रॉडबैंड परियोजना के अधीन सभी सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में वर्ष 2012 तक ब्रॉडबैंड कनेक्शन उपलब्ध कराने की योजना तैयार की है । संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, श्री ए राजा ने नई दिल्ली में आज शिक्षा के विकास में दूरसंचार क्षेत्र विषय पर एक राष्ट्रीय गोलमेज सम्मेलन का उद्धाटन करते हुए इसकी घोषणा की । उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्लाक और गांव के स्तर पर ब्रॉडबैंड कनेक्टीविटी बढाने के लिए दूरसंचार विभाग की यूएसओ निधि का व्यापक उपयोग किया जा रहा है ।

श्री राजा ने ब्रॉडबैंड के माध्यम से शिक्षा के प्रसार, स्थानीय भाषा में विषय सामग्री तैयार करने , सामूहिक तौर पर प्रतिभा विकसित करने और प्रशिक्षित श्रम शक्ति की पर्याप्त उपलब्धता पर जोर दिया ।

No comments: