Monday, November 3, 2008

विधानसभा निर्वाचन-2008

बिलासपुर एक नवम्बर 2008  विधानसभा आम निर्वाचन-2008 के लिये बिलासपुर जिले में दो हजार एक मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। इन केन्द्रों में 411 को संवेदनशील व 200 केन्द्रों को अतिसंवेदनशील केन्द्र के रूप में निर्धारित किया गया है।
आम निर्वाचन में मताधिकार का प्रयोग करने हेतु विधानसभा क्षेत्र मरवाही में 215 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। जिनमें 41 केन्द्र संवेदनशील व 39 केन्द्र अतिसंवेदनशील हैं। इसी तरह कोटा विधानसभा क्षेत्र में 237 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। जिनमें 45 संवेदनशील व 30 अतिसंवेदनशील केन्द्र हैं। लोरमी विधानसभा क्षेत्र में 204 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। जिनमें 57 संवेदनशील व 18 अतिसंवेदनशील केन्द्र हैं। मुंगेली विधानसभा क्षेत्र में 230 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। जिनमें 46 संवेदनशील व 13 अतिसंवेदनशील केन्द्र हैं। तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में 209 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। जिनमें 37 संवेदनशील व 20 अतिसंवेदनशील केन्द्र हैं। बिल्हा विधानसभा क्षेत्र में 254 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। जिनमें 32 संवेदनशील व 22 अतिसंवेदनशील केन्द्र हैं। बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में 210 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। जिनमें 31 संवेदनशील व 28 अतिसंवेदनशील केन्द्र हैं। बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में 179 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। जिनमें 62 संवेदनशील व 16 अतिसंवेदनशील केन्द्र हैं। मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में 263 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। जिनमें 60 संवेदनशील व 14 अतिसंवेदनशील केन्द्र हैं। इन मतदान केन्द्रों तक पहुंचने के लिये 282 रूटों का निर्धारण किया गया है। जिले के नौ विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने 34 सेक्टर व 133 जोन बनाये गये हैं।

No comments: