Tuesday, November 11, 2008

श्री अर्जुन सिंह द्वारा पहले राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर विज्ञान भवन में कुलपतियों के सम्मेलन का उद्धाटन

मानव संसाधन विकास मंत्री श्री अर्जुन सिंह सोमवार, 10 नवम्बर, 2008 को विज्ञान भवन में केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और केन्द्रीय तकनीकी संस्थानों के निदेशकों के सम्मेलन का उद्धाटन करेंगे। यह सम्मेलन पहले राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है।

 

       सम्मेलन में उच्च शिक्षा से संबंधित कई महत्त्वपूर्ण मामलों पर विचार किया जाएगा। विचारणीय विषय निम्नलिखित हैं-

 

·       विश्वविद्यालयों और केन्द्र की सहायता प्राप्त तकनीकी संस्थानों द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आरक्षण को लागू करने के लिए प्राप्त वित्तीय सहायता के उपयोग की स्थिति

 

·       दाखिले के लिए सभी आरक्षित स्थानों को भरने की स्थिति और उससे संबंधित मामले

 

·       श्रेष्ठता के साथ पहुंच के लक्ष्य को प्राप्त करने के वास्ते उच्च शिक्षा के विस्तार के लिए केन्द्रीय शिक्षा संस्थानों को 11वीं योजना के दौरान दी जाने वाली वित्तीय सहायता

 

·       उच्च शिक्षा से संबंधित गुणवत्ता मामलों से संबंधित  चङ्ढा समिति की सिफारिश।

 

       सम्मेलन के बाद 11वीं योजना में उच्च शिक्षा से संबंधित मामले विषय पर पैनल चर्चा होगी।  सचिव, (उच्च शिक्षा) श्री आर.पी. अग्रवाल चर्चा की अध्यक्षता करेंगे और इस चर्चा मे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष प्रो0 सुखदेव थोराट, प्रो0 गोवर्धनमहता और प्रो0 ए. ज्ञानम भाग लेंगे।

No comments: