Tuesday, November 11, 2008

राज्यपाल को लगाया गयाभारत स्काउट गाईड का ध्वज स्टीकर

विश्व स्काउट एवं गाईड की स्थापना एवं फ्लेग डे के अवसर पर भारत स्काउट-गाईड छत्तीसगढ़ के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज राजभवन में राज्यपाल श्री ई.एस.एल. नरसिम्हन को स्काउट गाईड का प्रतीक बैज (ध्वज स्टीकर) लगाया। राज्यपाल श्री नरसिम्हन ने फ्लेग डे के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने बच्चों में अनुशासन एवं सेवा भावना बढ़ाने तथा स्काउट - गाईड के उद्देश्यों को बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने स्काउट गाईड को बढ़ावा देने हेतु स्वेच्छा राशि भी प्रदान की।

 

 

 

      भारत स्काउट गाईडस छत्तीसगढ़ के राज्य सचिव श्री देवेन्द्र साखरे ने बताया कि स्वतंत्रता के पहले विद्यालयीन बच्चों के लिये संचालित अनेक संस्थाओं को एकीकृत कर भारत स्काउट गाईड का गठन किया गया। देश के राष्ट्रपति इसके राष्ट्रीय संरक्षक और राज्य के राज्यपाल इसके राज्य संरक्षक होते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वर्ष 2007 एवं 2008 में प्रशिक्षण प्राप्त स्काउट-गाईडस एवं स्काउटस-गाईडर आगामी 22 नवम्बर को आयोजित राज्य पुरस्कार रैली में महामहिम राज्यपाल के हाथों पुरस्कार से सम्मानित होंगे। इस अवसर पर भारत स्काउट गाईड छत्तीसगढ़ के सहायक राज्य आयुक्त श्री अब्दुल्ला यूसूफ, जनसंपर्क अधिकारी श्री शेख समीर, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त श्री महावीर प्रसाद साहू भी उपस्थित थे।

No comments: