Friday, October 24, 2008

छत्‍तीसगढ़ परिवहन विभाग की समीक्षा

परिवहन आयुक्त एवं प्रमुख सचिव श्री एन.के.असवाल द्वारा विभागीय कार्यों की समीक्षा
विधानसभा चुनाव में परिवहन विभाग द्वारा हर संभव सहयोग करने के निर्देश

परिवहन आयुक्त एवं प्रमुख सचिव श्री एन.के.असवाल ने रायपुर में परिवहन अधिकारियों की बैठक लेकर मासिक प्रगति की समीक्षा की। श्री असवाल ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि परिवहन विभाग के राजस्व प्राप्तियों, आडिट कंडिकाओं के निराकरण, न्यायलीन प्रकरणों का निपटारा, विभागीय शिकायतें, निष्प्रयोग में रखे गए वाहन तथा जमा परमिटों के संबंध में त्वरित कार्रवाई की जाए। श्री असवाल ने प्रदेश में ओव्हर लोडेड माल वाहनों के विरूध्द कार्रवाई निरंतर जारी रखने तथा अवैद्य संचालन पर नियंत्रण रखे जाने के निर्देश दिए। श्री असवाल ने राजस्व प्राप्तियों की समीक्षा के दौरान अप्रैल से सितम्बर माह तक प्राप्त राजस्व में पिछले वर्ष की तुलना में 13.17 प्रतिशत की वृध्दि पर प्रशंसा व्यक्त किया, इसी प्रकार वर्तमान वित्तीय वर्ष के शेष अवधि में विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति करने पर जोर दिया। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया की जिन वाहनों के परमिट दो माह से अधिक समय तक जमा रखे गए हैं, उन्हें निरस्त करने की कार्रवाई की जाए।

श्री असवाल ने विभाग के अधिकारियों को विधानसभा चुनाव-2008 हेतु राज्य में आने वाले केन्द्रीय सुरक्षा बलों तथा अन्य राज्यों से आने वाले सुरक्षा कम्पनियों तथा मतदान दलों के परिवहन हेतु राज्य में उपलब्ध बस#मिनीबस#ट्रक एवं हल्के मोटरयानों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव सम्पन्न कराने हेतु निर्वाचन आयोग को हर संभव सहायता की जाए। इस अवसर पर अतिरिक्त परिवहन आयुक्त श्री अशोक जुनेजा ने विभागीय उपलब्धियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।

No comments: