Saturday, October 25, 2008

रायपुर जोन ने जीती जनरल चैम्पियनशिप

रायपुर, 25 अक्टूबर  2008 राजधानी रायपुर में 22 से 25 अक्टूबर तक आयोजित चार दिवसीय राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन आज आकर्षक मार्चपास्ट के साथ पूर्वान्ह में जे.आर. दानी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला के मैदान में हुआ। इस अवसर पर विभिन्न खेल स्पर्धाओं के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में राज्य के पांच जोन रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा, दुर्ग और बस्तर के 880 स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इसमें 500 छात्र, 380 छात्राएं और 145 शासकीय अधिकारियों ने शिरकत की। खिलाड़ियों ने बास्केट बाल, लान टेनिस, बेसबाल, साफ्ट बाल, टेनी क्वाइट, रोप स्कीपिंग, कैरम और भारोत्ताोलन की प्रतियोगिता में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता रहकर रायपुर जोन जनरल चैम्पियन बना। राजधानी रायपुर के जे.आर. दानी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला, पुलिस मैदान, शासकीय हिन्दू उच्चतर माध्यमिक शाला, यूनियन क्लब मोतीबाग, एम.जी.एम. उच्चतर माध्यमिक शाला गायत्री नगर और फारेट रेस्ट हाउस पण्डरी के खेल मैदान पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
 
      राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के अन्तर्गत लान टेनिस बालक वर्ग आयु 14 वर्ष विजेता रायपुर और उप-विजेता सरगुजा, बालिका वर्ग आयु 14 वर्ष विजेता रायपुर और उप-विजेता दुर्ग, बालक वर्ग आयु 17 वर्ष विजेता सरगुजा और उप-विजेता दुर्ग, बालिका वर्ग आयु 17 वर्ष विजेता दुर्ग और उप-विजेता रायपुर, बालक वर्ग आयु 19 वर्ष विजेता रायपुर और उप-विजेता दुर्ग तथा बालिका वर्ग आयु 19 वर्ष विजेता दुर्ग और उप-विजेता रायपुर जोन को पुरस्कार प्रदान किया गया।
 
      भारोत्तोलन प्रतियोगिता में बालक वर्ग आयु 17 वर्ष में विजेता दुर्ग और उप-विजेता रायपुर, बालक वर्ग आयु 19 वर्ष विजेता रायपुर और उप-विजेता दुर्ग जोन रहा। साफ्ट बाल प्रतियोगिता में बालक वर्ग आयु 14 वर्ष विजेता रायपुर और उप-विजेता बिलासपुर, बालिका वर्ग आयु 14 वर्ष विजेता रायपुर और उप-विजेता दुर्ग जोन रहा। बेसबाल प्रतियोगिता में बालक वर्ग आयु 19 वर्ष विजेता बिलासपुर और उप-विजेता दुर्ग, बालिका वर्ग आयु 19 वर्ष विजेता बिलासपुर और उप-विजेता रायपुर जोन रहा। कैरम प्रतियोगिता में बालक वर्ग आयु 17 वर्ष विजेता रायपुर और उप-विजेता दुर्ग, बालिका आयु 17 वर्ष विजेता रायपुर और उप-विजेता दुर्ग, बालक वर्ग आयु 19 वर्ष विजेता रायपुर और उप-विजेता बस्तर तथा बालिका वर्ग आयु 19 वर्ष विजेता रायपुर और उप-विजेता दुर्ग जोन रहा। टेनी क्वाइट प्रतियोगिता में बालक वर्ग आयु 19 वर्ष विजेता रायपुर और उप-विजेता बस्तर, बालिका वर्ग आयु 19 वर्ष विजेता रायपुर और उप-विजेता बिलासपुर जोन रहा।
 
      रोप स्कीपिंग प्रतियोगिता में बालक वर्ग आयु 19 वर्ष विजेता रायपुर और उप-विजेता बिलासपुर तथा बालिका वर्ग आयु 19 वर्ष विजेता रायपुर और उप-विजेता दुर्ग जोन रहा। बास्केट बाल प्रतियोगिता में बालक वर्ग आयु 19 विजेता रायपुर और उप-विजेता दुर्ग, बालिका वर्ग आयु 19 वर्ष विजेता बिलासपुर और उप-विजेता रायपुर, बालक वर्ग आयु 14 वर्ष विजेता रायपुर और उप-विजेता बिलासपुर तथा बालिका वर्ग आयु 14 वर्ष विजेता बिलासपुर और उप-विजेता रायपुर जोन रहा।
 
      प्रतियोगिता में सर्वोत्ताम मार्चपास्ट का पुरस्कार बस्तर जोन को दिया गया। लान टेनिस प्रतियोगिता में सरगुजा के खिलाड़ी आशिष को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 500 रूपये का नगद इनाम दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली स्कूलों को भी पुरस्कार प्रदान किया गया। पुरस्कार का वितरण जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर डॉ0 शैल शांडिल्य ने किया। इस अवसर पर टीम मैनेजर, कोच, शिक्षा विभाग के अधिकारी, शिक्षक और बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

No comments: