Wednesday, October 29, 2008

जनभागीदारी शालाओं के छात्र-छात्राओं को अन्य स्कूलों में संबध्द किया जायेगा

जनभागीदारी समितियों व पंचायतों द्वारा संचालित की जा रही जनभागीदारी शालाओं में अध्ययनरत 10वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं को समीपस्थ हाईस्कूलों एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में संबध्द करने के निर्देश दिये गये हैं।

            जिला शिक्षाधिकारी बिलासपुर द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में इन शालाओं को वर्ष 2007-08 तक ही संचालन की अनुमति दी गयी थी। यह अवधि समाप्त हो चुकी है, जिसके कारण छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल में इन शालाओं के छात्र नामांकन नहीं करा पाये हैं। इस कठिनाई को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि उक्त शालाओं में अध्ययनरत कक्षा दसवीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं को समीपस्थ हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में संबध्द करने की तत्काल व्यवस्था की जायेगी, ताकि वे छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आगामी आयोजित होने वाली परीक्षाओं में सम्मिलित हो सकें।

No comments: