Saturday, October 25, 2008

युवा कैरियर निर्माण योजना

परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र रायपुर में कोचिंग के लिए 45 अभ्यर्थियों का चयन | रायपुर, 23 अक्टूबर  2008 राज्य शासन के आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित युवा कैरियर निर्माण योजना के अंतर्गत संघ एवं राज्य लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी के लिए राजधानी रायपुर स्थित परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण में नि:शुल्क कोचिंग के लिए 45 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। अभ्यर्थियों का चयन परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र रायपुर में रिक्त सीटों की प्रतिपूर्ति हेतु 16 एवं 17 अक्टूबर को आयोजित साक्षात्कार एवं काउसिलिंग के माध्यम से किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों को कोचिंग परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र रायपुर में दिल्ली एजुकेशन सेन्टर नई दिल्ली के विषय विशेषज्ञों द्वारा दी जाएगी।
 
      आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र रायपुर में नि:शुल्क कोचिंग के लिए श्री परमेश्वर सिंह, श्री लक्ष्मण कुमार माहलकर, श्री बालकदास जांगड़े, श्री प्रदीप कुमार भगत, कु. पूनम रानी, श्री विजय कुमार डहरिया, श्री चन्द्र विजय साय, श्री गीतम कुमार राणा, श्री सुदेश कुमार रामटेक, श्री निरंजन कुमार टंडन, श्री कोमल सिंह ठाकुर, श्री दिलीप कुमार सिंह, श्री टेमेन्द्र कुमार, श्री अनिल कुमार तारम, कु. रामेश्वरी ठाकुर, श्री तिजेश्वर प्रसाद टंडन, श्री औनिस पौल केरकेट्टा, कु. नीता मंडावी, श्री देवेन्द्र कुमार, श्री प्रदीप कुमार मारकण्डेय, कु. नगीना, कु. भोजवती नेताम, श्री डिग्रीलाल, श्री दिनेश कुमार कुलदीप, श्री आशीष जाम्बुलकर, श्री प्रदीप कुमार कंवर, श्री नरेश कुमार चौहान, कु. नीता धुर्वे, श्री डाकेश्वर, कु. इंदुमति ठाकुर, श्री रविन्द्रनाथ जोगी, कु. जीन्स भतपहरी, श्री आनन्द कुमार धृतलहरे, श्री दीनदयाल चतुर्वेदी, श्री गुमान सिंह, श्री राजेन्द्र कुमार कोला, कु. सरस्वती सलामे, कु. मनीषा मण्डावी, श्री भूषण सिंह कंवर, कु. सविता नायक, श्री सुशांत कुमार वेर, श्री राजेन्द्र कुमार मौर्य, श्री जगन्नाथ टण्डन, कु. गीता औइका, श्री दुकालू प्रसाद जगत का चयन किया गया है। अभ्यर्थियों को कोचिंग संस्था में प्रवेश के समय सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र, छत्तीसगढ़ का मूल निवासी प्रमाण पत्र और मूल आमदनी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

No comments: