Monday, October 27, 2008

ध्वनि प्रदूषण और पटाखों के लिए दिशा-निर्देश जारी

सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का गंभीरता से पालन किया जाए

 

पर्यावरण संरक्षण मंडल ने कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को जारी किया परिपत्र

 

 

रायपुर, 26 अक्टूबर  2008 - छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल द्वारा समस्त जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को एक परिपत्र जारी कर लाऊड स्पीकर और पटाखों के उपयोग के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी निर्देशों का गंभीरता से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। परिपत्र में यह भी कहा गया है कि दीपावली त्यौहार के मद्देनजर पटाखों के उपयोग के संबंध में जारी निर्देशों के अनुरूप समुचित कार्रवाई की जाए। परिपत्र में ध्वनि प्रदूषण और उसके दुष्प्रभावों के नियंत्रण के उपायों के लिए जागरूकता अभियान भी चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

No comments: