छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय द्वारा छत्तीसगढ़ उच्चतर न्यायिक सेवा (भर्ती एवं सेवा शर्तें) नियम 2006 के नियम 5 (1) (ख) के अंतर्गत जिला न्यायाधीश (प्रवेश स्तर) 2008 के परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गयी है। उम्मीदवारों की विस्तृत जानकारी उच्च न्यायालय के बेवसाइट http://cghighcourt.nic.in पर उपलब्ध है।
रजिस्ट्रार जनरल छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर श्री अरविन्द कुमार श्रीवास्तव से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला न्यायाधीश (प्रवेश स्तर) 2008 हेतु सफल उम्मीदवारों के परिणाम की घोषणा कर दी गयी है। मौखिक परीक्षा में सफल हुए 24 उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार है-श्री ओंकार प्रसाद गुप्ता, श्री हेमन्त कुमार अग्रवाल, श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव, श्री रजनीश श्रीवास्तव, श्रीरामशंकर प्रसाद, श्री आनंद कुमार सिंघल, श्री सुरेश कुमार सोनी, श्री अशोक कुमार लुनिया, श्रीमती कांता मार्टिन, श्री भीष्मप्रसाद पाण्डे, श्री गणेशराम शेन्डे, श्री रेशमलाल कुर्रे, श्री राकेश बिहारी घोरे, श्री शैलेष कुमार तिवारी, श्री राजेन्द्र प्रधान, श्री गौकरण सिंह कुंजाम, श्री अरविन्द कुमार सिन्हा, श्री के. विनोद कुजूर, श्रीमती सुमन एक्का, श्री रामराज भारद्वाज, श्री बलिन्दर सिंह सलूजा, श्री डाक्टर लाल कटकवार, श्री उमाशंकर मिश्रा, श्रीमती सत्यभामा अजय दुबे का नाम शामिल हैं।
इसी प्रकार छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय द्वारा छत्तीसगढ़ उच्चतर न्यायिक सेवा (भर्ती एवं सेवा शर्तें) नियम 2006 के नियम 5 (1)(ग) के अंतर्गत जिला न्यायाधीश (प्रवेश स्तर) 2008 के सीधी भर्ती परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गयी है। मौखिक परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार हैं-रोल नंबर 707 श्री संतोष शर्मा, 204 श्री सुधीर कुमार, 527 श्री बलराम प्रसाद वर्मा, रोल नंबर 674 श्री हेमन्त सराफ का नाम शामिल है। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा छत्तीसगढ़ उच्चतर न्यायिक सेवा (भर्ती एवं सेवा शर्तें) नियम 2006 के नियम 5 (1) (ग) के लिये प्रतीक्षा सूची जारी किये हैं उनके रोल नंबर एवं नाम इस प्रकार है-रोल नंबर 265 श्री संजय कुमार जायसवाल तथा रोल नंबर 221 श्री निर्मल कुमार सोनी का नाम प्रतीक्षा सूची में शामिल है।
No comments:
Post a Comment