बिलासपुर जिले में विधानसभा निर्वाचन-2008 के संदर्भ में मतदान कार्य हेतु उपयोग लाये जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के फर्स्ट लेबल रेण्डमाईजेशन का कार्य कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुबोधसिंह तथा निर्वाचन से जुड़े अन्य अधिकारियों और राजनैतिक दलों की उपस्थिति में सम्पन्न किया गया।
बिलासपुर जिले के नौ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिये मतदान कार्य हेतु उपयोग के लिये सही पाये गये ईव्हीएम मशीनों के दो हजार 404 बैलेट यूनिट तथा इतने ही कंट्रोल यूनिट जिनकी प्रविष्टि राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के आदेशानुसार निर्धारित साफ्टवेयर के अनुसार नेट में की गयी है, जिसका फर्स्ट लेबल रेण्डमाइजेशन कार्य सम्पन्न किया गया। इसके पूर्व मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के आदेशानुसार विगत 27 सितम्बर से 5 अक्टूबर 2008 तक तकनीकी इंजीनियर्स से फर्स्ट लेबल चेकिंग का कार्य राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पूर्ण कर लिया गया था तथा इन मशीनों को स्ट्रांग रूम में सील कर सुरक्षित रखा गया है। उपयुक्त दो हजार 404 बैलेट यूनिट तथा इतने ही कंट्रोल यूनिट के प्रथम चरण के रेण्डमाईजेशन के अनुसार विधानसभावार बैलेट यूनिट तथा कंट्रोल यूनिट आबंटित किया गया। इस दौरान अतिरिक्त कलेक्टर बिलासपुर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
निर्वाचन कार्यालय का नया हेल्पलाइन नंबर 155212
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2008 में निर्वाचन संबंधी जानकारियों तथा सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिये जिला निर्वाचन कार्यालय में नया टोलफ्री दूरभाष नंबर 155212 स्थापित किया गया है। पूर्व में इस कार्यालय का हेल्पलाइन नंबर 1078 था।
जिला निर्वाचन कार्यालय में उक्त दूरभाष नंबर पर प्राप्त किसी भी शिकायत, समस्या एवं कठिनाई का पंजीकरण किया जायेगा तथा इसके निराकरण के लिये त्वरित कार्यवाही की जायेगी। उक्त नंबर पर निर्वाचन से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है। आम जनता से इस सुविधा का लाभ उठाने का अनुरोध किया गया है।
No comments:
Post a Comment