बिलासपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर श्री सुबोधसिंह द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2008 के संदर्भ में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने तथा जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से जिले एवं अनुविभाग स्तर पर स्थायी समितियों का गठन किया गया है।
कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला स्तर पर गठित समिति के अध्यक्ष कलेक्टर होंगे तथा उपाध्यक्ष अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी बिलासपुर, अतिरिक्त कलेक्टर पेण्ड्रारोड, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर, संयोजक अतिरिक्त कलेक्टर बिलासपुर, विशेष सहयोगी पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस होंगे। समिति के सदस्यगणों में जिला स्तर के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण तथा विधानसभा क्षेत्र मरवाही, कोटा, लोरमी, मुंगेली, तखतपुर, बिल्हा, बिलासपुर, बेलतरा एवं मस्तूरी से निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थीगण होंगे।
इसी तरह अनुविभाग स्तर पर गठित समिति के अध्यक्ष अतिरिक्त कलेक्टर पेण्ड्रारोड एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिलासपुर, कोटा, लोरमी, मुंगेली एवं पेण्ड्रारोड, संयोजक समस्त तहसीलदार जिला बिलासपुर, विशेष सहयोग एडीशनल पुलिस अधीक्षक, पेण्ड्रारोड एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बिलासपुर, कोटा, लोरमी, मुंगेली एवं पेण्ड्रारोड जिला बिलासपुर होंगे। समिति के सदस्यगणों में जिला स्तर के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण, संबंधित विधानसभा क्षेत्र के विधानसभा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थीगण अथवा उनके एक प्रतिनिधि होंगे। समिति से यह अपेक्षा की गयी है कि वह जिले में निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराने तथा अपने-अपने क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाये रखने में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन तथा सहयोग प्रदान करेंगे।
No comments:
Post a Comment