Monday, October 27, 2008

शासन की प्राथमिकता और योजना विद्यार्थियों को पता हो

भारतीय चिकित्सा परिषद के एक्जिकिटिव कमेटी सदस्य डॉ. पी.के. दास ने रायपुर में आयोजित भारतीय चिकित्सा परिषद की हीरक जयंती वर्ष पर आयोजित संगोष्ठी की सराहना की। उन्होंने कहा कि देश के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की अलग-अलग जरूरतों के मुताबिक चिकित्सा सेवा के लिये चिकित्सकों को तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की चिकित्सा संबंधी विशिष्ट समस्याएं है। कुपोषण और एनीमिया सहित अनेक बीमारियां की समस्याएं पूरे देश में है। उन्होंने कहा कि एकीकृत पाठयक्रमों, क्लीनिकल कार्यों में दक्षता और छात्रों में प्रशिक्षण के प्रति रूचि जागृत करना जरूरी है। इसके साथ ही शासन की प्राथमिकताओं और योजनाओं की जानकारी भी विद्यार्थियों को होनी चाहिए।

 

शासकीय चिकित्सालय आकर्षण का केंद्र – 6

No comments: