विशिष्टजनों के साथ-साथ बड़ी संख्या मेंआम नागरिकों ने भी दी राज्यपाल को दीपावली की शुभकामनाएं | रायपुर, 29 अक्टूबर 2008 | दीपावली के अवसर पर राजभवन में आयोजित 'ओपन हाउस' में राजभवन का द्वार प्रदेश के हर व्यक्ति के लिए खुला रहा। गरीब-अमीर, हर धर्म-वर्ग, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, प्रशासनिक क्षेत्रों के लोगों ने राजभवन आ कर राज्यपाल श्री ई.एस.एल. नरसिम्हन एवं श्रीमती विमला नरसिम्हन से भेंट की और उन्हें दीपावली की बधाई दी। श्री नरसिम्हन और श्रीमती नरसिम्हन ने भी आगंतुकों को दीपावली की बहुत-बहुत बधाई दी और प्रदेश के सभी 2 करोड़ 8 लाख नागरिकों के सुख, शांति और उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्री विश्वरंजन, अपर मुख्य सचिव श्री बी.के.एस. रे, राज्य सूचना आयुक्त श्री ए.के. विजयवर्गीय, राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री शिवराज सिंह, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल के अध्यक्ष श्री राजीव रंजन, छत्तीसगढ़ मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष श्री एल.जे. सिंह, राज्य अल्प संख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री हाजी ईनायत अली, पुलिस महानिदेशक जेल एवं होमगार्ड श्री एस.के. पासवान, प्रमुख सचिव श्री विवेक ढांढ, संभागायुक्त श्री बी.एल. अग्रवाल, राज्यपाल के प्रमुख सचिव श्री पी.सी. दलेई, कुलपतिगण सर्वश्री बी.के. स्थापक, श्री लक्ष्मण चतुर्वेदी, डॉ. टी. के. दाबके, कृषि आयुक्त एवं इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति श्री सरजियस मिंज, पूर्व कुलपति श्री सी.आर. हाजरा, पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुशील त्रिवेदी, संचालक स्वास्थ्य डॉ. प्रमोद सिंह, ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष श्री अनिल वर्मा, पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी सृजन पीठ के अध्यक्ष श्री बबन प्रसाद मिश्र, गौ-संरक्षण परिषद के श्री झुमुकलाल टावरी, राज्य प्रशासनिक अकादमी के संचालक श्री सी.एच. बेहार, रायपुर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सहित अधिकारीगण, विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण रेडक्रास सोसायटी, बाल कल्याण परिषद से जुड़े लोग तथा बड़ी संख्या में आम नागरिकों तथा बच्चों ने भी आकर महामहिम राज्यपाल से भेंट की।
इस अवसर पर छत्रपति शिवाजी इंग्लिश मिडियम स्कूल के 10वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने राज्यपाल एवं उनकी पत्नी को दीपावली की शुभकामनाओं के साथ मेक्सिम गोर्की की किताब 'माँ ' की प्रति उपहार में भेंट की।
No comments:
Post a Comment