भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा अधिसूचना जारी कर जिले में पदस्थ अधिकारियों को बिलासपुर जिले के विभिन्न विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिये रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के रूप में पदाभिहित किया गया है।
जिला निर्वाचन कार्यालय बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-24 मरवाही (अजजा) के लिये अपर कलेक्टर पेण्ड्रारोड, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-25 कोटा के लिये अपर कलेक्टर (वित्त) बिलासपुर, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-26 लोरमी के लिये अपर कलेक्टर (वित्त) बिलासपुर, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-27 मुंगेली (अजा) के लिये अपर कलेक्टर बिलासपुर, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-28 तखतपुर के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, पदेन अपर कलेक्टर (विकास) बिलासपुर, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-29 बिल्हा के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, पदेन अपर कलेक्टर (विकास), निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-30 बिलासपुर तथा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-31 बेलतरा के लिये कलेक्टर बिलासपुर और निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-32 मस्तूरी (अजा) के लिये अपर कलेक्टर (भू-अभिलेख) बिलासपुर रिटर्निंग अधिकारी बनाये गये हैं। इसी तरह सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में 24 मरवाही के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पेण्ड्रारोड, तहसीलदार पेण्ड्रारोड, 25 कोटा के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कोटा व तहसीलदार कोटा, 26 लोरमी के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) लोरमी व तहसीलदार लोरमी, 27 मुंगेली (अजा) के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मुंगेली व तहसीलदार मुंगेली, 28 तखतपुर के लिये डिप्टी कलेक्टर (नजूल) बिलासपुर व तहसीलदार तखतपुर, 29 बिल्हा के लिये डिप्टी कलेक्टर (भू-अभिलेख) बिलासपुर व तहसीलदार बिल्हा, 30 बिलासपुर के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बिलासपुर व तहसीलदार बिलासपुर, 31 बेलतरा के लिये उपायुक्त (भू-अभिलेख) बिलासपुर व अतिरिक्त तहसीलदार बिलासपुर और 32 मस्तूरी (अजा) के लिये डिप्टी कलेक्टर (वित्त) बिलासपुर व तहसीलदार मस्तूरी को पदाभिहित किया गया है।
भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा अधिसूचना जारी कर जिले में पदस्थ अधिकारियों को बिलासपुर जिले के विभिन्न विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिये रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के रूप में पदाभिहित किया गया है।
जिला निर्वाचन कार्यालय बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-24 मरवाही (अजजा) के लिये अपर कलेक्टर पेण्ड्रारोड, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-25 कोटा के लिये अपर कलेक्टर (वित्त) बिलासपुर, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-26 लोरमी के लिये अपर कलेक्टर (वित्त) बिलासपुर, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-27 मुंगेली (अजा) के लिये अपर कलेक्टर बिलासपुर, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-28 तखतपुर के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, पदेन अपर कलेक्टर (विकास) बिलासपुर, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-29 बिल्हा के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, पदेन अपर कलेक्टर (विकास), निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-30 बिलासपुर तथा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-31 बेलतरा के लिये कलेक्टर बिलासपुर और निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-32 मस्तूरी (अजा) के लिये अपर कलेक्टर (भू-अभिलेख) बिलासपुर रिटर्निंग अधिकारी बनाये गये हैं। इसी तरह सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में 24 मरवाही के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पेण्ड्रारोड, तहसीलदार पेण्ड्रारोड, 25 कोटा के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कोटा व तहसीलदार कोटा, 26 लोरमी के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) लोरमी व तहसीलदार लोरमी, 27 मुंगेली (अजा) के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मुंगेली व तहसीलदार मुंगेली, 28 तखतपुर के लिये डिप्टी कलेक्टर (नजूल) बिलासपुर व तहसीलदार तखतपुर, 29 बिल्हा के लिये डिप्टी कलेक्टर (भू-अभिलेख) बिलासपुर व तहसीलदार बिल्हा, 30 बिलासपुर के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बिलासपुर व तहसीलदार बिलासपुर, 31 बेलतरा के लिये उपायुक्त (भू-अभिलेख) बिलासपुर व अतिरिक्त तहसीलदार बिलासपुर और 32 मस्तूरी (अजा) के लिये डिप्टी कलेक्टर (वित्त) बिलासपुर व तहसीलदार मस्तूरी को पदाभिहित किया गया है।
No comments:
Post a Comment